Thursday , January 9 2025
Home / बाजार / बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख

बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख

मुबंई 18 अगस्त।बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। तीसरे पहर के कारोबार मे संवेदी सूचकांक में तीन सौ से अधिक अंक की गिरावट आयी है।

इन्फोसिस के प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिक्का के इस्तीफे के बाद कम्पनी के शेयरों में 12 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई। शुरूआती कारोबार में दो सौ 32 अंक की गिरावट के साथ 31 हजार 562 पर खुला था।

विश्व के शेयर बाजारों में भी गिरावट रही।जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया के बाजारों में शून्य दशमलव एक प्रतिशत से लेकर एक दशमलव दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। प्रमुख यूरोपीय बाजारों-ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के बाजारों में भी शून्य दशमलव सात प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत की गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87 अंक की गिरावट के साथ  9 हजार 816 पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में एक पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई। एक डॉलर 64 रूपये 14 पैसे का बोला गया।