
वाराणसी 05 जून।पूर्वी उत्तरप्रदेश के चर्चित माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को यहां की एमपी-एमएलए अदालत ने 32 वर्ष पूर्व अवधेश राय की हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और एक लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।
न्यायालय ने मुकदमें में एक अन्य धारा के तहत मुख्तार अंसारी पर 20 हजार रूपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया। सजा सुनाये जाने के दौरान मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बांदा जेल से जुड़ा था।
अगस्त 1991 में कांग्रेस नेता और विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय को वाराणसी में अजय राय के घर के बाहर गोली मार दी गई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India