Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सुप्रिया सुले एवं प्रफुल्ल पटेल बने राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष

सुप्रिया सुले एवं प्रफुल्ल पटेल बने राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष

मुबंई 10 जून।राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( राकांपा) प्रमुख शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के नेता प्रफुल्‍ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया गया है।

   बारामती‍ से सांसद सुप्रि‍या सुले को महाराष्‍ट्र, हरियाणा और पंजाब की महिला और युवा इकाई की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। उन्‍हें इन राज्‍यों के लिए लोकसभा समन्‍वय की जिम्‍मेदारी भी दी गई है।

   वहीं, प्रफुल्‍ल पटेल मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और गोवा की कमान संभालेंगे। शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्‍थापना दिवस पर यह घोषणा की। राकांपा का गठन शरद पवार और पीए संगमा ने वर्ष 1999 में किया था।

  सुश्री सुले और पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाने की घोषणा अजित पवार की मौजूदगी में की गई जो पार्टी में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखते हैं।