रायगढ़ के घरघोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, यहां तड़के सुबह एक बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक ब्रिज से जा टकराई। बताया जा रहा है कि इसमें 26 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर है।
दो यात्रियों की हालत गंभीर
एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया, “इस घटना में 26 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों को रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया गया है।”
हालांकि, अब तक घटना के कारण का पता नहीं लग पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।