Monday , January 12 2026

जम्मू से अमरनाथ यात्रा फिर शुरू

जम्मू 11 जुलाई।अमरनाथ यात्रा, जम्‍मू के भगवती नगर आधार शिविर से आज तीसरे पहर फिर शुरू हो गयी।

    जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। राष्‍ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्‍से तेज वर्षा के कारण क्षतिग्रस्‍त होने से इसे बंद कर दिया गया था। 4665 तीर्थ यात्रियों का नौवां जत्‍था आज तीसरे पहर भगवती नगर यात्री निवास से नुनवान पहलगाम और बालतल के आधार शिविरों के लिए कडी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। तीर्थयात्री आज शाम अपने-अपने आधार शिविर पहुंचेगे जहां वे कल तडके यात्रा शुरू करेंगे।

      पहली जुलाई को यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक लगभग एक लाख 42 हजार 385 तीर्थ यात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 31 अगस्‍त को संपन्‍न होगी।