Wednesday , October 15 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने की 245 करोड़ रूपये की संपत्तियां फ्रीज

नई दिल्ली 17 दिसम्बर।प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य व्यापार निगम के साथ दो हजार दो सौ करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी और धन शोधन की जांच के सिलसिले में 245 करोड़ रूपये की संपत्तियां  फ्रीज कर दी हैं।

निदेशालय ने इस वर्ष सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर ग्लोबल स्टील होल्डिंग लिमिटेड, इसके अध्यक्ष प्रमोद कुमार मित्तल और अन्य पर धन शोधन रोकथाम कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले इस मामले में मित्तल और अन्य के 62 करोड़ रूपये के शेयर भी कुर्क किए थे।