काठमांडू 15 फरवरी।नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (ऐमाले) के अध्यक्ष के पी शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने आज शाम यहां श्री ओली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री ओली दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।ऐतिहासिक चुनाव सम्पन्न होने के दो महीने बाद बहुप्रतीक्षित वाम गठबंधन सरकार का गठन हुआ है।
तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में शेर बहादुर देउबा के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे के बाद नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण हो गया। यह ओली मंत्री परिषद में सीपीएन ऐमाले के दो मंत्री शामिल किए गए हैं। वहीं गठबंधन की सहयोगी सीपीएन माओवादी केन्द्र ने दोनों दलों के विलय के बाद सरकार में शामिल होने का फैसला किया है।