हैदराबाद 15 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी।
श्री शाह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा तेलंगाना राष्ट्र समिति और कांग्रेस दोनों के खिलाफ मैदान में उतरेगी।उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव तुष्टीकरण की राजनीति में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा मजबूत और निर्णायक भूमिका में उभरेगी।
उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी सपने देखते हैं कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार का गठन किया जाएगा। तेलंगाना के लोग भूले नहीं हैं कि कैसे पी. वी. नरसिम्हा राव का अपमान हुआ था।
उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे तेलंगाना का गठन करेगी जहां न तो दलितों का दमन होगा और न ही आदिवासियों का दमन किया जाएगा। किसानों को गोली नहीं मारी जाएगी बल्कि उनके हित में काम किया जाएगा।श्री शाह ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसे लोगों को बताना चाहिए कि उन्होंने विधानसभा चुनाव समय से पहले कराने का निर्णय क्यों लिया और राज्य के लोगों पर अतिरिक्त खर्च का बोझ क्यों थोपा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India