Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / लक्ष्य सेन पुरूष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में

लक्ष्य सेन पुरूष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में

टोक्यो 26 जुलाई।जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन पुरूष सिंगल्स, जबकि सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

   पुरूष सिंगल्स के पहले दौर में लक्ष्य ने भारत के ही प्रियांशु राजावत को 21-15, 12-21, 24-22 से हराया।

    पुरुष डबल्स के पहले दौर में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के लियो रोली कारनांडो और डैनियल मार्टिन की जोड़ी को 21-16, 11-21, 21-13 से हराया।

    वही, महिला सिंगल्स में पी. वी. सिंधु को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।