नई दिल्ली 16अगस्त।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत चिंताजनक है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में 93 वर्षीय नेता को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स जाकर श्री वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी अस्पताल जाकर बीमार नेता का हाल पूछा। बाद में रात को सर्वश्री सुरेश प्रभु, जितेन्द्र सिंह, हर्षवर्धन और शाह नवाज हुसैन भी एम्स गए।
श्री वाजपेयी को इस वर्ष जून में उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया था।एम्स ने कल रात तके बाद आज सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन में भी उनकी हालत नाजुक बताई है।