Tuesday , April 30 2024
Home / MainSlide / पीएनबी घोटाला मामले में महाप्रबंधक रैंक का अधिकारी गिरफ्तार

पीएनबी घोटाला मामले में महाप्रबंधक रैंक का अधिकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली 21 फरवरी।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक के नई दिल्ली मुख्यालय में महाप्रबंधक रैंक के अधिकारी राजेश जिंदल को गिरफ्तार किया है।

जिंदल को अरबपति जौहरी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चैकसी के 11 हजार चार सौ करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में कल रात हिरासत में लिया गया। राजेश जिंदल मुंबई में बैंक की ब्रेडी हाऊस शाखा में 2009 से 2011 के दौरान प्रमुख थे।

आरोप है कि इनके कार्यकाल के दौरान ही नीरव मोदी समूह की कंपनियों को बिना किसी स्वीकृत सीमा के गारंटी पत्र यानी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी होने शुरू हुए।