नई दिल्ली 01 अगस्त।पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को अजरबैजान के बाकू से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एच जी एस धालीवाल ने यह जानकारी दी। कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का सम्बन्धी सचिन बिश्नोई मई 2022 में मूसेवाला की हत्या के बाद से फरार था। उसने फेसबुक पर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। भारत में प्रत्यर्पण से बचने के लिए वह अजरबैजान में कानूनी लड़ाई लड़ रहा था। पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले सचिन को अजरबैजान में पिछले वर्ष अगस्त में हिरासत में लिया गया था।
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी विक्रमजीत सिंह को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके भारत लाने में सफल रही थी।