Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रणॉय, श्रीकांत एवं सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में

ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रणॉय, श्रीकांत एवं सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में

टोक्यो 02 अगस्त।ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन में एचएस प्रणॉय, किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु आज टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। मिथुन मंजूनाथ और प्रियांशु राजावत ने भी जीत दर्ज की है।

     पुरुष सिंगल्स में छठी वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय ने पहले दौर में हांगकांग के ली चेउक यियू को कड़े मुकाबले में 21-18, 16-21, 21-15 से हराया। इससे पहले किदांबी श्रीकांत ने जापान के केंता निशिमोतो को 21-18, 21-7 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

   इस बीच, मिथुन मंजूनाथ ने पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू को 21-19, 21-19 से हराकर आश्चर्यजनक जीत दर्ज की। प्रियांशु राजावत ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन टैंग को 21-12, 21-16 से हराया। हालांकि, लक्ष्य सेन को चोट लग गई और वह किरण जॉर्ज के खिलाफ पहले दौर की प्रतियोगिता से रिटायर्ड हो गए। महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने हमवतन अश्मिता चालिहा को 21-18, 21-13 से हराकर अपना पहला राउंड मैच जीता। आकर्षी कश्यप ने भी मलेशिया की गोह जिन वेई को 21-15, 21-17 से मात दी।