इस्लामाबाद 10 अगस्त।पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने देश की नेशनल असेंबली को भंग करने की मंजूरी दे दी हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम के चयन पर आम सहमति बनाने के लिए आज विचार-विमर्श किया। इस संबंध में कल एक और बैठक होगी। कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 224-ए के तहत होगी। अंतरिम सरकार चुनाव की निगरानी करेगी।
अगर तीन दिन के अंदर कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पाई तो मामला संसदीय समिति के पास जाएगा। अगर समिति भी इस बारे में कोई फैसला नहीं ले पाती है तो चुनाव आयोग साझा किए गए नामों की सूची में से दो दिन के अंदर कार्यवाहक प्रधानमंत्री का चयन करेगा।