बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। ‘गदर 2’ ने छह दिनों में 260 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म ने बुधवार को भारत में 34.50 करोड़ की कमाई की। गदर 2 ने छह दिनों में ही ‘द केरल स्टोरी’ के लाइफटाइम कलेक्शन (242.20) को बीट कर दिया है। अब ये 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सुनामी अभी थमने नहीं वाली है।
गदर-2 सिर्फ 6 दिनों में 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। अब इसके आगे सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म पठान (543.05 करोड़) है। इस साल द केरला स्टोरी जैसी छोटे बजट की फिल्म ने काफी अच्छा कारोबार किया था। यह फिल्म 238 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर थी। अभी गदर-2 को रिलीज हुए एक हफ्ते भी नहीं हुए हैं, इसने इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।