माउंट मांगानुई 28 जनवरी।तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
भारत ने 244 रन का लक्ष्य 43 ओवर में तीन विकेट पर 245 रन बनाकर हासिल कर लिया।भारतीय खिलाडियों ने 43 ओवर में ही तीन विकेट खोते हुए का स्कोर हासिल कर लिया।भारत की ओर से उपकप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 62 तो कप्तान विराट कोहली ने 60 रन बनाए। अंबाती रायुडू 40* तो दिनेश कार्तिक 38* रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा दिया।भारत ने दूसरी बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय वन-डे सीरीज जीती है। इससे पहले उसने एकमात्र बार 2008-09 में सीरीज जीती थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India