Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / उ.प्र. के पूर्व मंत्री सिध्दार्थ सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजपा के मीडिया प्रभारी

उ.प्र. के पूर्व मंत्री सिध्दार्थ सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजपा के मीडिया प्रभारी

रायपुर 22 अगस्त।उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री सिध्दार्थ नाथ सिंह को भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ मीडिया व प्रचार-प्रसार विभाग के प्रभारी दायित्व दिया है।

   श्री सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया विभाग के पदाधिकारी व सदस्यों से परिचयात्मक बैठक ली। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया विभाग के कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

    श्री सिंह इससे पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा तथा पूर्व प्रदेश प्रभारी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का दायित्व निभा चुके तथा चुनाव के दौरान गुजरात, कर्नाटक के मीडिया प्रभारी रहे। इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रदेश मीडिया समिति संयोजक रसिक परमार,   मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सह संयोजक केदार गुप्ता, पंकज झा, हेमंत पाणीग्रही उपस्थित थे।