Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / एक राष्ट्र, एक चुनाव की संभावना तलाशने कोविन्द की अध्यक्षता में बनी समिति

एक राष्ट्र, एक चुनाव की संभावना तलाशने कोविन्द की अध्यक्षता में बनी समिति

जयपुर 01 सितम्बर।मोदी सरकार ने पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्‍यक्षता में एक राष्‍ट्र- एक चुनाव की संभावना का पता लगाने के लिए एक समिति गठित की है।

    संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज यहां मीडिया से बातचीत में  कहा कि इस बारे में विचलित होने की आवश्‍यकता नहीं है, क्‍योंकि इसे लागू करने से पहले विभिन्‍न स्‍तरों पर चर्चा की जाएगी। श्री जोशी ने कहा कि वर्ष 1967 तक लोकसभा और राज्‍य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हुआ करते थे।

   श्री जोशी शनिवार से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा के प्रबंधों पर चर्चा के लिए जयपुर में हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज श्री रामनाथ कोविंद से उनके निवास पर मुलाकात की।