Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक्सिस बैंक से करोड़ों की लूट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक्सिस बैंक से करोड़ों की लूट

रायगढ़ 19 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में एक्सिस बैंक में सशस्त्र लुटेरों ने शाखा प्रबन्धक को चाकू मारकर घायल कर बैंक से करोड़ों रुपए लूट लिया औऱ भाग गए।

   पुलिस के अनुसार घटना आज सुबह लगभग 09 बजे की है।एक्सिस बैंक में कुछ लोग घुस गए और उऩ्होने शाखा प्रबन्धक पर हमला बोल दिया और बैंक से करोड़ों रुपए लूटकर भाग गए।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।पुलिस अधीक्षक ने बताया की लुटेरे 4 से 8 की संख्या में थे। बैंक के मैनेजर पर चाकू से हमला कर घायल किया है सरहदी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और नाकेबंदी कर लुटेरों की खोजबीन आरंभ कर दी गई है।

    शहर में लगभग 12 वर्षों बाद बैंक डकैती की घटना हुई है।इसी तरह के एक घटना 2011 में हुई थी जब आईसीआईसीआई बैंक से लगभग 70 लाख रुपए की लूट हुई थी।