
रायगढ़ 20 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में कल एक्सिस बैंक में पांच करोड़ से अधिक की डकैती के मामले में पुलिस ने डकैती की रकम और ज्वेलरी लेकर एक ट्रक से झारखंड भाग रहे चार लुटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग एक बजे बलरामपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर चेक पोस्ट में चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपितों में पास से चोरी की रकम के साथ ज्वेलरी जप्त कर ली है। रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती करने के बाद आरोपी चोरी की रकम और ज्वेलरी को लेकर ट्रक क्रमांक ओडी 09बी 3677 से झारखंड भाग रहे थे। झारखंड की सीमा पर बलरामपुर चेकपोस्ट में जांच के दौरान ट्रक में रखे बैग की जांच किए जाने पर उसमे रखे नोट और ज्वेलरी को बरामद कर जप्त कर लिया। इसकी जानकारी रायगढ़ पुलिस को दी गई।
जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार पूरी पुलिस टीम के साथ बलरामपुर पहुंच गए।डकैती में शामिल कुछ डकैत ओडिशा के रास्ते घटना के बाद से फरार हुए हैं जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India