जम्मू 18 मार्च।जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।
रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की सेना ने आज सुबह लगभग पौने आठ बजे बालाकोट सेक्टर में रिहायशी इलाकों और भारतीय ठिकानों पर अकारण गोलाबारी की।
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने बताया कि देवता गांव के एक घर पर भारी मोर्टार गिरे।उन्होने कहा कि..आज सुबह पाकिस्तान की तरफ से शेलिंग हुई बालाकोट पुंछ सेक्टर में, जहां एक घर पर शैल गिरा और उस घर के पांच मैम्बर फैमिली के मारे गये और दो बच्चे जख्मी है, जिनको पुलिस सिविलियन हॉस्पिटल शिफ्ट किया है, ताकि उनका इलाज हो सके..।
उन्होने कहा कि..यह बहुत अनफोरच्युनेट है कि आज फस्ट नवरात्रे के दिन पाकिस्तान की तरफ से ये शेलिंग हुई है और सिविलियन एरियाज को टारगेट किया गया।भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी दोपहर बाद तक जारी रही..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India