
रायपुर 20 अक्टूबर।राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के उप नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ राजस्थान समेत सभी पांचों चुनावी राज्यों में कांग्रेस के पक्ष में माहौल हैं और वह अपनी सरकार बनायेंगी।
श्री तिवारी ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में जोरदार लहर देखने को मिल रही है,और भाजपा को समझ में नही आ रहा है कि वह बीआरएस का खुला समर्थन करें या फिर विरोध।मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हताशा के बयान तथा भाजपा द्वारा घबराहट में केन्द्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारना स्वयं सच्चाई बयान कर रहे है।राजस्थान में कांग्रेस ने अपने झगड़े सुलझा लिए है और एकजुटता से चुनावी मैदान में है तो दूसरी ओर भाजपा में घमासान मचा हुआ है।उन्होने कहा कि मिजोरम में भी बदलाव का माहौल हैं लेकिन हो सकता हैं कि पार्टी को वहां सरकार बनाने के लिए गठबंधन करना पड़े।
उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के कामकाज से उसके पक्ष में पूरा माहौल है।श्री तिवारी ने कहा कि जिस सरकार के कामकाज की गृह मंत्री अमित शाह एवं दूसरे केन्द्रीय मंत्री आलोचना कर रहे है,उसी सरकार को केन्द्र की सरकार के विभिऩ्न मंत्रालयों ने बेहतर कामकाज पर पांच वर्षों में 65 पुरस्कार प्रदान किए है।उन्होने कहा कि ताज्जुब होता है कि इसके बाद भी ये लोग डंके से गलतबयानी करते है।
श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद ईडी,आईटी और सीबीआई का जिस बेशर्मी से उपयोग किया है,वैसा कभी दोखने को नही मिला।उन्होने कहा कि भूपेश सरकार ने अपनी योजनाओं से गुजरात माडल के भ्रामक प्रचार की बजाय छत्तीसगढ़ के जमीनी माडल को देश के सामने मिशाल के रूप में पेश किया है।उन्होने कहा कि गुजरात में सरकारी स्कूल बन्द हो रहे है और सरकारी अस्पताल निजी क्षेत्र को सौंपे जा रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ में नए सरकारी स्कूल खुल रहे है और अस्ताले बेहतर बन रही है।यहां का आत्मानंद अंग्रेजी मीडिएम स्कूल बहुत ही सराहनीय है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India