नई दिल्ली 28 मार्च।लोकसभा की कार्यवाही आज ऑल इंडिया अन्ना डीएमके सदस्यों के हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
अन्ना डीएमके सदस्य कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे थे। 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर ये सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोबीच आ गये। हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कांग्रेस पर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने फिर कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है।
कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोर दिया कि उनकी पार्टी चर्चा के लिए तैयार है और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से चर्चा कराने का आग्रह किया।नारेबाजी के बीच श्रीमती महाजन ने कहा कि जब तक सदन में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती वे अविश्वास प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ा सकती। हंगामा जारी रहने पर लोकसभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India