नई दिल्ली 31 मार्च।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित करेगा।
विद्यालय शिक्षा मामलों के सचिव अनिल स्वरूप ने कल शाम यहां बताया कि 10वीं की गणित की परीक्षा की नई तारीख अगले 15 दिन में तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच से पता चला है कि 10वीं के गणित के पर्चे केवल दिल्ली और हरियाणा में लीक हुए थे, इसलिए केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और हरियाणा में 10वीं के गणित की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।
श्री स्वरूप ने कहा कि अगर गहन जांच के बाद दोबारा परीक्षा कराने का फैसला होता है तो इसकी तारीख जुलाई में पड़ सकती है।