न्यूयार्क 16 सितम्बर।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के अत्यंत उकसाऊ मिसाइल प्रक्षेपण की कड़ी निंदा करते हुए उससे तत्काल ऐसी हरकतें रोक देने की मांग की है।
चीन के समर्थन से सुरक्षा परिषद में सर्वसम्मति से पारित वक्तव्य में कहा गया है कि यह मिसाइल प्रक्षेपण पहले के मिसाइल प्रक्षेपण से केवल तीन सप्ताह बाद और उत्तर कोरिया के छठे और सबसे बड़े परमाणु परीक्षण के दो सप्ताह से कम समय के अंतराल पर किया गया।
यह मिसाइल जापान के आकाश में ऊपर से निकलकर गई थी।पहली मिसाइल भी जापान के ऊपर से निकलकर गई थी।