नई दिल्ली 03 अप्रैल।फर्जी समाचारों को नियमित करने के लिए पत्रकार मान्यता संबंधी दिशा निर्देश में संशोधन पर कल जारी पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति वापस ले ली गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर उठे विवाद के बीच इससे पहले आज निर्देश दिया था कि फर्जी समाचार से संबंधित विज्ञप्ति को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल भारतीय प्रेस परिषद में उठाया जाना चाहिए।
सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से कल जारी किए गए दिशानिर्देश पर न केवल विपक्षी दलों ने बल्कि प्रेस काउंसिल ने भी ऐतराज जताया था। विपक्षी नेताओं ने इस पूरे फैसले की निंदा करते हुए कहा था कि यह प्रेस की आजादी पर बहुत बड़ा खतरा है।