Thursday , September 18 2025

कर्नाटक में बनेंगे साढ़े चार सौ सखी गुलाबी मतदान केन्द्र

बेंगलुरू 05 अप्रैल।निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान साढ़े चार सौ सखी गुलाबी मतदान केन्द्र बनाने का फैसला किया है।

आयोग के सूत्रों के अनुसार ये मतदान केन्द्र पूरी तरह महिला कर्मचारियों से संचालित होंगे। राज्य में पहली बार ऐसा किया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिला अधिकारिता और महिला मतदाताओं को प्रोत्साहन देना है।

सूत्रों के अनुसार गुलाबी मतदान केन्द्र उन क्षेत्रों में खोले जाएंगे जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से अधिक है।