Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / ‘पद्मावत’ बाक्स आफिस पर मचा रही हैं जोरदार धमाल

‘पद्मावत’ बाक्स आफिस पर मचा रही हैं जोरदार धमाल

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का  बॉक्सऑफिस पर धमाल जारी है। तमाम मुश्किलों को झेलती हुई 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 5 दिन में ही 146 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं ओवरसीज मार्केट में फिल्म साढ़े 222 करोड़ कमा चुकी है। ‘पद्मावत’ ने सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

समीक्षकों के अनुसार फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए महज चार दिनों में ही 114 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।समीक्षकों का मानना है कि सोमवार को फिल्म ने सगभग 30 करोड़ रुपए की कमाई की जोकि वाकई  बड़ी बात है।

समीक्षकों के अनुसार  देश में बुधवार रात को हुए पेड प्रिव्यूज से मिली रकम करीब पांच करोड़ रुपए है। गुरुवार को इसे 19 करोड़ रुपए जेब में आए। शुक्रवार को 32 करोड़ रुपए मिले। शनिवार की कमाई 27 करोड़ रही। संडे को 31 करोड़ की कमाई हुई है। इसी रफ्तार से बढ़ने पर फिल्म 150 करोड़ के बाद बहुत जल्द 200 करोड़ तक भी पहुंच सकती है। यह दीपिका की सातवीं फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।