नई दिल्ली 06 अप्रैल।इस बीच संसद की कार्यवाही स्थगित होने के तुरन्त बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों ने सदन की बैठक में बाधा डालने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, रामविलास पासवान और अन्य नेता संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने इकट्ठे हुए और उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डॉ भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा तक विरोध मार्च निकाला।
दूसरी ओर कांग्रेस सांसदों ने भी सत्तारूढ़ पार्टी और सरकार पर संसद की कार्यवाही न चलने देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
उधर, लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस के पांच सदस्यों ने आज सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इन सदस्यों ने आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा दिये जाने की अपनी मांग नहीं माने जाने के विरोध में इस्तीफा दिया है।इस्तीफा देने वाले डॉ.वारा प्रसादाराव, वाई.बी.सुब्बा रेड्डी, मिधुन रेड़डी, वाई. एस.अविनाश रेड़डी, मेघपती राजमोहन रेड़डी है।