नई दिल्ली 24 मार्च।देश में 492 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। संक्रमण से अब तक नौ लोगों की मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुष्टि की है कि अब 37 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने कहा है कि देश में अब 19 हजार 8 सौ 17 लोगों के 20 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई है।आईसीएमआर के अध्ययन से पता चला है कि सामाजिक रूप से अलग-थलग रहने और संदिग्ध लोगों के घर पर ही क्वारैंटीन जैसे निवारक उपायों का लागू करने से कुल मिलाकर संक्रमण के संदिग्ध मामलों को 62 से नवासी प्रतिशत कम किया जा सकेगा।
अध्ययन से यह भी संकेत मिला है कि कोविड-19 के लक्षणों वाले यात्रियों की देश में प्रवेश पर जांच से नोवेल कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण को तीन दिन से तीन सप्ताह तक टाला जा सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India