Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / रमन की छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य के लिए लोगो से मतदान करने की अपील

रमन की छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य के लिए लोगो से मतदान करने की अपील

रायपुर 16 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य के लिए मतदान करने की अपील की है।

    डा.सिंह ने आज यहां जारी अपील में कहा कि प्रदेश में जब पहली बार विधानसभा चुनाव हुए तबसे लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक लगातार हम सभी ने मिलकर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया और छत्तीसगढ़ की पहचान बीमारू राज्य से बदलकर एक विकासशील प्रदेश के रूप में स्थापित की।अब प्रदेश को फिर से विकास की पटरी पर लौटाने का समय आ गया है।

    उन्होने मतदाताओं से कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अब अपने मताधिकार का उपयोग करने और प्रदेश में सुशासन की सरकार बनाने का समय आ चुका है। यह मताधिकार सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि संविधान से प्राप्त एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है जिससे छत्तीसगढ़ के अगले पांच साल निर्धारित होते हैं।