Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / अनुच्छेद-370 ने अलगाववाद और भ्रष्टाचार को पनपाने का दिया मौका- सिंह

अनुच्छेद-370 ने अलगाववाद और भ्रष्टाचार को पनपाने का दिया मौका- सिंह

लेह 29 सितम्बर।केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा कि अनुच्‍छेद-370 ने कश्‍मीर घाटी के कुछ परिवारों को अलगाववाद और भ्रष्‍टाचार को पनपाने का मौका दिया।

जनरल सिंह ने आज यहां अनुच्‍छेद-370 पर जन जागरण अभियान के तहत आज यहां एक जनसभा में कहा कि गांवों को पिछड़ेपन से छुटकारा दिलाने और उनके विकास के लिए ग्राम पंचायतों को जरूरी अधिकार कभी नहीं दिए गए।

उन्‍होंने बाल्‍त‍िस्‍तान और गिलगित क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि यहां के लोगों पर पाकिस्‍तान की ओर से अत्‍याचार किए जा रहे हैं ऐसे में ये जल्‍द ही लद्दाख में शामिल हो सकते हैं।