Monday , January 13 2025
Home / मनोरंजन / कटरीना कैफ ने बताया कि कितना अलग है शाहरुख और सलमान के काम करने का तरीका

कटरीना कैफ ने बताया कि कितना अलग है शाहरुख और सलमान के काम करने का तरीका

अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आ रही हैं। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक यह फिल्म वर्ल्डवाइड 373 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। वहीं शाहरुख खान भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए हैं। हाल ही में कटरीना ने सलमान और शाहरुख खान के काम करने के स्टाइल पर बात की।

कटरीना कैफ ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद सहज रहते हैं। यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है। वह किसी चीज को लेकर एक निश्चित तरीके से नहीं रहते हैं और न ही इसका बोझ रखते हैं। वह बहुत सहज रहते हैं और स्क्रीन पर भी अपने अंदाज में ही नजर आते हैं’।

शाहरुख खान को लेकर अभिनेत्री ने कहा, ‘उनका फोकस और समर्पण देखने लायक होता है। वह सेट पर हर रोज किसी न्यूकमर की तरह इसी समर्पण के साथ आते हैं। इसी अंदाज में हर सीन और शॉट देते हैं। मुझे याद है ‘जीरो’ के दौरान वह मुझे तब भी सलाह देते थे, जब वह ऑन स्क्रीन नहीं होते थे’।

फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना एक बार फिर जोया के किरदार में नजर आई हैं। उनके अभिनय और एक्शन सीक्वेंस की काफी तारीफ हो रही हैं। कटरीना ने अपने किरदार की तैयारी काफी मेहनत से की। अभिनेत्री ने बताया, ‘जब भी ‘टाइगर’ की बात आती है तो मैं खुद ही शारीरिक तौर पर उस जोन में आ जाती हूं’।

फिल्म ‘टाइगर 3’ की बात करें तो यह यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है और टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी। सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आए हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब तक 236.43 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब ‘मैरी क्रिसमस’ कटरीना की आगामी फिल्म है।

अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आ रही हैं। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक यह फिल्म वर्ल्डवाइड 373 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। वहीं शाहरुख खान भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए हैं। हाल ही में कटरीना ने सलमान और शाहरुख खान के काम करने के स्टाइल पर बात की।

कटरीना कैफ ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद सहज रहते हैं। यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है। वह किसी चीज को लेकर एक निश्चित तरीके से नहीं रहते हैं और न ही इसका बोझ रखते हैं। वह बहुत सहज रहते हैं और स्क्रीन पर भी अपने अंदाज में ही नजर आते हैं’।

शाहरुख खान को लेकर अभिनेत्री ने कहा, ‘उनका फोकस और समर्पण देखने लायक होता है। वह सेट पर हर रोज किसी न्यूकमर की तरह इसी समर्पण के साथ आते हैं। इसी अंदाज में हर सीन और शॉट देते हैं। मुझे याद है ‘जीरो’ के दौरान वह मुझे तब भी सलाह देते थे, जब वह ऑन स्क्रीन नहीं होते थे’।

फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना एक बार फिर जोया के किरदार में नजर आई हैं। उनके अभिनय और एक्शन सीक्वेंस की काफी तारीफ हो रही हैं। कटरीना ने अपने किरदार की तैयारी काफी मेहनत से की। अभिनेत्री ने बताया, ‘जब भी ‘टाइगर’ की बात आती है तो मैं खुद ही शारीरिक तौर पर उस जोन में आ जाती हूं’।

फिल्म ‘टाइगर 3’ की बात करें तो यह यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है और टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी। सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आए हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब तक 236.43 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब ‘मैरी क्रिसमस’ कटरीना की आगामी फिल्म है।