Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / एशियाई युवा मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप में चार भारतीय खिलाड़ी फाइनल में

एशियाई युवा मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप में चार भारतीय खिलाड़ी फाइनल में

बैंकाक 26अप्रैल।थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में एशियाई युवा मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप में आज चार भारतीय महिला मुक्केबाज़ो ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

विश्व युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू ने 48 किलोग्राम, अनामिका ने 51 किलोग्राम, मनीषा ने 64 और ललिता ने 69 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। दिव्या पवार और आस्था पाहवा सेमीफाइनल में हार के बाद अब कांस्य पदक के मुकाबले खेलेंगी।

पुरूष वर्ग में केवल अंकित ही साठ किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। भावेश कट्टीमणि और अमन कांस्य पदक के मुकाबले खेलेंगे।