Friday , December 5 2025

दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का समय समाप्त

नई दिल्ली 29 मार्च।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का समय आज शाम समाप्‍त हो गया।

इस चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 97 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे।

इसके तहत तमिलनाडु के सभी 39 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में मतदान होगा और कर्नाटक में 14, महाराष्‍ट्र में 10, उत्‍तरप्रदेश में आठ, असम, बिहार और ओडीशा में पांच-पांच, छत्‍तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, जम्‍मू कश्‍मीर में दो और मणिपुर, त्रिपुरा तथा पुद्दुचेरी में एक-एक सीट के लिए मतदान होगा।