बेंगलुरू 06मई।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी आराम से चुनाव जीत कर सत्ता में वापसी करेंगी।
श्री मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा मैसूरू जिले में सभी सात सीटें हारी थी। जेडी (एस) केवल चार सीट उत्तर कर्नाटक में जीत पायी थी, पर उनकी ताकत केवल छह या सात जिलों तक सीमित है।उन्होंने यह भी दावा है कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ज्यादा भरोसा करती है, क्योंकि उनके राज्य नेता की कोई अहमियत नहीं है।
उन्होंने इस पर भी कड़ी आपत्ति जताई कि प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास तो कहते है, मगर अल्पसंख्यक समुदायों के एक भी उम्मीदवार को चुनाव में टिकट नहीं दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India