रायपुर 18 जून।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
स्थानीय मौसम केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान राज्य में अऩेक स्थानों पर हल्की से मध्यम मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।राज्य में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा हुई।कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा दर्ज की गई।इस दौरान दुर्ग एवं रायपुर संभाग में तापमान सामान्य से काफी कम एवं बस्तर संभाग में सामान्य से कम दर्ज किया गया।
राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 12 सेमी वर्षा प्रतापपुर में दर्ज की गई जबकि पत्थलगांव में 10,रामानुजगंज,वाड्रफनगर शंकरगढ़ में 09 सेमी,सूरजपुर में 08,दुलदुला एवं कुसमी में 07,धरमजयगढ़ एवं भैयाथान में 06 सेमी तथा मनोरा,अंबिकापुर,रामानुजनगर,जशपुर नगर,बतोली एवं बागीचा में 05 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India