तिरूवंतपुरम 24मई।केरल में आज कोझिकोड जिले में निपाह संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई है।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की समीक्षा की।राज्य में निपाह संक्रमण के खिलाफ ऐहतियाती कार्रवाई और चिकित्सा सहायता का काम पूरे जोरों पर चल रहा है।
कोझिकोड जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ जयश्री ने बताया कि पुणे विषाणु विज्ञान संस्थान में जांच के लिए 160 नमूने भेजे गए हैं जिनमें से 13 मामले पॉजीटिव पाए गए है। 18 लोगों को निगरानी में रखा गया है। मलेशिया से मंगाई गई 2000 रिबाविरिन गोलियां बांटी गई हैं1
राज्य सरकार ने इस बीच परामर्श जारी करके कहा है कि राज्य के किसी भी भाग में यात्रा करना सुरक्षित है और स्थिति नियंत्रण में हैं। फिर भी अगर पर्यटक अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहते है तो उन्हें चार जिलों कोझिकोड, मल्लापुरम, वायनाड और कून्नुर में जाने से बचना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India