Friday , November 8 2024
Home / MainSlide / तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज

तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज

नई दिल्ली 17 अप्रैल।तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। इस चरण में 12 राज्‍यों और दो केन्‍द्रशासित प्रदेशों में 115 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे। मतदान 23 अप्रैल को होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज महाराष्‍ट्र में माढ़ा में एक रैली की।उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार हाल में आंधी और वर्षा से प्रभावित किसानों के साथ दृढ़ता से खड़ी है।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत सरकार की जरूरत है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि एन डी ए के सत्‍ता में आने पर किसी भी भ्रष्‍ट व्‍यक्ति और आतंकी को बख्‍शा नहीं जायेगा।

श्री मोदी आज से गुजरात में दो दिन के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगे।वे हिम्‍मतनगर, सुरेन्‍द्र नगर और आणंद में जनसभाओं को सम्‍बोधित करेंगे।

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी प्रचार के सिलसिले में केरल में थे।उन्‍होंने आज अपने दूसरे निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में रैली की।श्री गांधी ने कहा कि वे वायनाड के लोगों की आवाज़ बनेंगे और उनके साथ जीवनभर का संबंध निभायेंगे।कांग्रेस अध्‍यक्ष राज्‍य में आज अन्‍य स्‍थानों पर जनसभाएं करेंगे।