Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गये

पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गये

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 12 जनवरी।जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर सहित तीन आतंकी मारे गये। घटनास्‍थल से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है।

कश्‍मीर मंडल के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि हिजबुल के शीर्ष कमांडर हमाद खान और उसके दो साथियों का मारा जाना राज्‍य में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता है।

उन्होने बताया कि कल रात हम लोगों को खबर मिला गुलशन पुरा जो त्राल में एक गांव है वहां पर तीन मिलीटेंट छिपे हुए हैं। उसमें एक हमाद खान है एक बहुत मोस्‍ट वांटेड टेरेरिस्‍ट है। फायरिंग इधर से किया गया जिसमें दो मिलिटेंट मारे गए। उसका तीसरा मिलिटेंट घर शिफ्ट कर गया। उसके बाद फिर दोनों तरफ से फायरिंग हुई उस फायरिंग में तीसरा मिलिटेंट मारा गया है।