Monday , January 13 2025
Home / बाजार / हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 305 और निफ्टी 94 अंक चढ़ा

हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 305 और निफ्टी 94 अंक चढ़ा

आज कारोबारी हफ्ता का आखिरी दिन है। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले है। इस पूरे हफ्ते में बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे। आज सेंसेक्स 305 और निफ्टी 94 अंक चढ़कर खुले। वहीं गिफ्ट निफ्टी 60.5 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ खुला है। चलिए जानते हैं कि आज टॉप गेनर स्टॉक कौन-से हैं?

 16 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। आज दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीते सत्र में भी बाजार ने बढ़त हासिल की थी।

आज सेंसेक्स 302.13 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,352.51 अंक पर खुला। निफ्टी भी 103.20 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 22,014 अंक पर पहुंच गया है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर बीपीसीएल, कोल इंडिया, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और एमएंडएम के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि ओएनजीसी, आईटीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और यूपीएल लाल निशान पर हैं।