नई दिल्ली 14 जून।भारत ने कश्मीर की स्थिति के बारे में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की रिपोर्ट को नामंजूर कर दिया है और रिपोर्ट को जारी करने की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया के एक सवाल का जवाब में कहा कि यह रिपोर्ट भ्रामक है।श्री कुमार ने कहा कि यह रिपोर्ट भारत की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय में भारत की ओर से विरोध दर्ज किया गया है और देश के विचारों से उसे भलीभांति अवगत करा दिया गया है।