Saturday , October 11 2025

तीन लोकसभा एवं दो विधानसभा सीटों के उप चुनाव के लिए नामांकन शुरू

लखनऊ/पटना 13 फरवरी।उत्‍तर प्रदेश में दो तथा बिहार की एक लोकसभा तथा दो विधानसभा सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू हो गया।

उत्तरप्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव तथा बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र की एक सीट और विधानसभा की जहानाबाद तथा भभुआ सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू हो गया है।

इन सीटों पर 20 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। मतदान 11 मार्च को होगा और मतगणना 14 मार्च को  होगी।