Wednesday , September 17 2025

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित

रायपुर 20 फरवरी।छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है।

   विधानसभा सचिव एवं राज्यसभा चुनावों के निर्वाचन अधिकारी दिनेश शर्मा ने नामांकन वापस लेने का समय समाप्त होने के बाद श्री सिंह को निर्वाचित घोषित किया।इसके बाद श्री शर्मा ने श्री सिंह को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंप दिया।राज्य से राज्यसभा की एक सीट पर हुए चुनाव में केवल श्री सिंह ने ही नामांकन किया था।

    श्री सिंह ने निर्वाचित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से उनके विधानसभा स्थित कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की।अध्यक्ष डॉ.सिंह ने देवेंद्र प्रताप सिंह को निर्वाचित होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे ।