Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / जनता कांग्रेस ने की 07 विधानसभा प्रत्याशियों की और घोषणा

जनता कांग्रेस ने की 07 विधानसभा प्रत्याशियों की और घोषणा

रायपुर 19 जून।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सात और प्रत्याशियों के नामों की  घोषणा कर दी हैं।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रभारी महासचिव अब्दुल हमीद हयात ने कल पत्रकारवार्ता में  सात विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।घोषणा के अनुसार खल्लारी से श्री परेश बागबाहरा( पूर्व विधायक) संजारी बालोद से श्री अर्जुन हिरवानी( पूर्व एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा व पूर्व अध्यक्ष, बालोद जिला साहू संघ) तथा बैकुण्ठपुर श्री बिहारी राजवाड़े,( जनपद सदस्य, बैकुण्ठपुर) को प्रत्याशी बनाया है।

पार्टी ने बीजापुर (अजजा) से श्री संकनी चन्द्रैया( पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष) दंतेवाड़ा (अजजा)से श्रीमती जया कश्यप( जिला पंचायत सदस्य, दंतेवाड़ा) नारायणपुर (अजजा) से श्री बलीराम कचलाम, (जनपद सदस्य, नारायणपुर)तथा बस्तर (अजजा) से श्री सोनसाय कश्यप,( बकावंड ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष) को टिकट दिया है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे एवं नितिन भंसाली ने कहा कि पार्टी ने पूर्व में 29 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी, आज 07 नामों की घोषणा के साथ कुल 36 प्रत्याशियों की नामों की घोषणा की गई है।