Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / हाथीबेड़ का सफाई कामगारों के कल्याण पर जोर

हाथीबेड़ का सफाई कामगारों के कल्याण पर जोर

रायपुर 27 जून।राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य दिलीप के. हाथीबेड़ ने कहा कि सफाई कामगार हमारे समाज का अभिन्न अंग है और उनके स्वच्छता कार्यो से हम सभी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है।

हाथीबेड़ ने आज रायपुर संभाग के विभिन्न विभागों से अधिकारियों की बैठक लेते हुए सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों के कल्याण एवं विकास के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह विचार व्यक्त किया।उन्होने  रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार एवं महासमुंद जिलों के अधिकारियों से उनके जिले में सफाई कामगारों के हित एवं कल्याण की चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और उनकी बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

उन्होने नगरीय निकायों, आदिम जाति कल्याण, समाज कल्याण, विभाग तथा अंत्यवसायी वित्त एवं विकास निगम आदि के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सफाई कामगारों वर्गो के लिए संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने को कहा, जिससे उनके सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास को गति मिले। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के नियमित हेल्थ चेकअप कराने तथा इसके लिए शिविर लगाने को कहा।

उन्होंने सफाई कामगारों के स्वरोजगार हेतु ऋण व्यवस्था, आवास योजना, रोजगार आदि के बारे में समुचित व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सफाई कामगारों के गमबूट ग्लोब्स, तथा अन्य समुचित सामग्री भी उपलब्ध कराने को कहा।

इस अवसर पर कलेक्टर रायपुर ओ.पी.चौधरी, नगर निगम रायपुर के कमिश्नर श्री रजत बंसल, विभिन्न विभाग के अधिकारी, के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।श्री बंसल ने इस अवसर पर नगर निगम रायपुर में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो का ब्यौरा दिया, जिसकी श्री हाथीबेड़ ने सराहना की।