Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में लोगो को निकालने का कार्य अंतिम चरण में

कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में लोगो को निकालने का कार्य अंतिम चरण में

नई दिल्ली/काठमांडू 06 जुलाई।नेपाल में खराब मौसम की वजह से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियोंको निकालने का कार्य अंतिम चरण में है।

विमानों से 387 तीर्थयात्रियों को आज सिमिकोट से बाहर निकाला गया।मौसम में सुधार के साथ ही फंसे हुए तीर्थ यात्रियों को निकालने के अभियान में तेजी आई है।व्‍यवसायिक विमानों और नेपाली सेना के हेलीकॉप्‍टर के जरिए श्रद्धालुओं को सिमिकोट से सुरखेत लाया गया बाद में उन्‍हें बसों के द्वारा नेपालगंज पहुंचाया गया।

हिलसा में फंसे तीर्थ यात्री हेलीकॉप्‍टरों से सिमकोट लाए गए।भारतीय दूतावास विभिन्‍न वैकल्‍पिक मार्गों से श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्‍टर किराए पर लेने की संभावनाएं भी तलाश रहा है।लेकिन यह मौसम और हेलीकॉप्‍टर सेवा प्रदान करने वाली कंपनी की सहमति तथा इन मार्गों पर उड़ान भरने की दक्षता पर निर्भर करेगा।