
नई दिल्ली 07 नवम्बर। लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह व्यवसायों के नहीं, बल्कि एकाधिकार के खिलाफ हैं।
श्री गांधी ने आज जारी वीडियों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें भले ही व्यवसाय विरोधी के रूप में पेश करने का प्रयास कर रही है, लेकिन असलियत में वह व्यवसायों के नहीं, बल्कि एकाधिकार के खिलाफ हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘बेबुनियाद आरोप’ लगाने के लिए बुधवार राहुल गांधी की आलोचना की थी और उनसे किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच करने की सलाह दी थी।
श्री गांधी ने वीडियों में कहा कि वह एक, दो, तीन या पांच लोगों द्वारा उद्योग जगत में एकाधिकार स्थापित करने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने करियर की शुरुआत मैनेजमेंट कंसल्टटेंट के रूप में की। मैं कारोबार की सफलता के लिए जरूरी चीजों को समझता हूं। इसलिए स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मैं व्यवसाय विरोधी नहीं हूं, एकाधिकार विरोधी हूं।’’
श्री गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं नौकरियों के सृजन का समर्थक हूं, व्यवसाय का समर्थक हूं, नवोन्मेष का समर्थक हूं, प्रतिस्पर्धा का समर्थक हूं। मैं एकाधिकार विरोधी हूं। हमारी अर्थव्यवस्था तभी फलेगी-फूलेगी जब सभी व्यवसायों के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष स्थान होगा।’’
कांग्रेस नेता ने बुधवार को एक लेख में दावा किया था कि ईस्ट इंडिया कंपनी भले ही सैकड़ों साल पहले खत्म हो गई हो, लेकिन उसने जो डर पैदा किया था, वह आज फिर से दिखाई देने लगा है और एकाधिकारवादियों की एक नयी पीढ़ी ने उसकी जगह ले ली है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India