Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / ईरान के कुद्स बल के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी अमरीकी हमले में गए मारे

ईरान के कुद्स बल के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी अमरीकी हमले में गए मारे

बगदाद/वाशिंगटन 03 जनवरी।ईरान के कुद्स बल के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी इराक में बगदाद अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर अमरीकी हवाई हमले में मारे गये।

अमरीकी रक्षा विभाग और व्‍हाइट हाऊस ने इसकी पुष्टि की है। ईरान के सरकारी मीडिया ने भी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने की पुष्टि की है। इस हमले में कम से कम आठ लोग मारे गये हैं।

अमरीकी रक्षा विभाग ने कहा है कि उसकी सेना ने  विदेशों में अमरीकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए राष्‍ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर यह निर्णायक रक्षात्‍मक कार्रवाई की है। अमरीका ने कहा है कि इस हमले का उद्देश्‍य, भविष्‍य में ईरान की हमले की योजनाओं पर रोक लगाना है।

ईरान के विदेशमंत्री ने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्‍या की निंदा करते हुए इसे खतरनाक बताया है।फिलहाल,इस घटना से मध्य एशिया में टकराव बढ़ने के आसार है।ईरान के बदला लेने की चेतावनी के बाद तेल की कीमतों में दो प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है।