Thursday , January 2 2025
Home / छत्तीसगढ़ / जगदलपुर: होली के दिन हुडदंग करने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

जगदलपुर: होली के दिन हुडदंग करने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

होली के त्यौहार के पास आते ही पुलिस विभाग के द्वारा हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया गया है। पुलिस जवानों की तैनाती के साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी से भी शहर पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। जिससे कि शांति व्यवस्था के साथ ही किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना ना हो सके। वही आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अगर तेज ध्वनि में भी डीजे बजाया जाता है तो उसे भी जब्त कर लिया जाएगा। अगर कोई होली पर हुड़दंग करता दिखता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शहर के समस्त पार्षद एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में मुख्य बिन्दु को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमें में अति पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, डीएसपी यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश कुमार जागड़े एवं थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली परिसर में शहर के एसडीएम, समस्त पार्षद, सभी धर्म प्रमुख उपस्थिति रहे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व के दौरान शहर में किसी भी विषम परिस्थति में आपसी समन्वय से शांति व्यवस्था स्थापित कर सहयोग प्रदान करने आग्रह किया गया है। जिनके द्वारा बस्तर पुलिस के साथ मिलकर शहर में शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की सहमति व्यक्त किया गया है।